गोरखपुर(जनमत):- नेशनल पुलिस मेमोरियल, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में शहीदों के सम्मान में आयोजित रिट्रीट सेरीमनी में पूर्वोत्तर रेलवे के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पूर्वोत्तर रेलवे पर रेलवे सुरक्षा बल के शहीदो के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि वीर शहीदों को याद किया जाना राष्ट्रहित के लिये प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन शहीदों के प्रति सदैव ऋणी रहेगा और शहीदों का बलिदान अविस्मरणीय रहेगा। हम सभी उन्हें नमन करते है।
इस अवसर पर कर्तव्य की बलि बेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले देश एवं रेल के सपूतों को याद किया गया। रेलवे बैण्ड के द्वारा राष्ट्रीयगान एवं राष्ट्रगीत का सामूहिक वादन कर वीर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के शहीदों सहायक उपनिरीक्षक, इज्ज्तनगर मंडल स्वर्गीय सुनील कुमार गोयल, हेडकान्सटेबल, मुख्यालय, गोरखपुर स्वर्गीय अखिलेष चन्द्र वर्मा, कान्सटेबल, लखनऊ मंडल स्वर्गीय अजय कुमार शर्मा, कान्सटेबल, वाराणसी मंडल स्वर्गीय अतुउर्रहमान खान के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं शाल अन्य वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी गोरखपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के द्वारा प्राप्त हुई|
Posted By:- Amitabh Chaubey