मशहूर शायर मुनव्वर राना का दिल दौरा पड़ने से “निधन”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- मशहूर शायर मुनव्वर राना 71 वर्ष की आयु में रविवार रात दिल का दौरा पड़ने से एसजीपीजीआइ में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक राना किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित थे और गंभीर हालत में इन्हें विगत दिनों  एसजीपीजीआइ के नेफ्रोलाजी आइसीयू में भर्ती कराया गया |  आपको बता दे कि  इनका जन्म 26 नवंबर 1952 को रायबरेली में हुआ था  और वर्ष 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी इन्हें नवाजा गया था। इतना ही नहीं राना अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने जाते थे।

वहीँ इनके निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान है,  इनके जनाजे को कंधा देने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मशहूर लेखक जावेद अख्तर भी पहुंचे और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। इस  दौरान सपा प्रमुख ने बताया कि इस दुख की घड़ी में हम सभी परिवार के साथ हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता, नेता और फिल्म जगत की कई हस्तियाँ भी मौजूद रहीं और सभी ने नम आँखों से मशहूर शायर को विदाई दी.

REPORT- AMBUJ MISHRA….

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…