चर्चित सनातनी नायिका और भाजपा नेत्री माधवी लता ने की रामलला का दर्शन

UP Special News

अयोध्या/जनमत 21 अक्टूबर 2024। तेलंगाना हैदराबाद की चर्चित सनातनी नायिका और भाजपा नेत्री माधवी लता अयोध्या पहुंची। यहाँ उन्होंने रामलला का दर्शन किया। दर्शन के दौरान वह भावुक नजर आईं। इसके बाद हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बाल राम चन्द्र जी ने कम आयु में कई सारे राक्षसों का वध किया है। सनातन धर्म और भारत का संरक्षण किया।

प्रभु राम से मैने भी मांगा है कि हमें वहीं शक्ति प्रदान कीजिए, जिससे हम भी सनातन के लिए कुछ कर सकें। हमारा सौभाग्य है कि हम राम लला का दर्शन कर रहे हैं। उनके शांति और प्यार भरी शक्ति का दर्शन कर सकें। माधवी लता ने औवेसी के सनातन विरोधी बयान पर पटलवार करते हुए कहा “जो खुद के कौम की स्त्री शक्ति की मर्यादा नहीं कर सकते, वह सनातन को क्या समझेंगे। जब मोदी सरकार गैर हिंदू धर्म की महिलाओं को देवी मानते हुए उन्हें न्याय दिलाते हैं।

तब भी उन्हें पीड़ा होती है। राहुल जैसे लोग भी ऐसे कानून के खिलाफ दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा “देश के चंद लोग ऐसे है, जो मुसलमान नहीं है, केवल धर्म की आड़ में देश को बांटना चाहते हैं। नफरत फैलाना चाहते हैं। राहुल मिश्रा की निर्मम हत्या कर दिया जाता है। ऐसे लोगों के लिए यूपी के सीएम कलियुग के परशुराम हैं।

माधवी लता ने कहा “भाग्यनगर के नाम से अगर किसी शहर का भाग्योदय हो जाए, तो उनका नाम बदल देना चाहिए। क्योंकि वहां भुखमरी और मायूसी के सिवाए कुछ नहीं है। बता दें कि भाजपा नेत्री माधवी लता हनुमान बाग सेवा संस्थान, वासुदेव घाट में शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित श्री अरबिंदो सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने अयोध्या पहुंची थीं।

REPORTED BY – AZAM KHAN

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR