हरदोई (जनमत):- लखीमपुर में किसान आंदोलन के दौरान मृत किसानों का अस्थिकलश हरदोई पहुंचा जहां कलेक्ट्रेट में संयुक्त किसान मोर्चे ने मृत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और मामले में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग की।
संयुक्त किसान मोर्चे ने कल हरदोई आये अस्थिकलश को कलेक्ट्रेट परिसर में रखा और इसी जगह पर एक पंचायत करते हुए मृत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
किसान नेताओं ने इस दौरान कहाकि लखीमपुर में जिस तरह की घटना हुई उसके मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए औऱ उनकी गिरफ्तारी की जाए। इसी के साथ राष्ट्रपति को संबोधित दिए गए एक ज्ञापन में यह भी कहा गया कि किसान बिलों को वापस लिया और जो खरीद हो रही है उसको एमएसपी गारंटी पर किया जाए।