बेसहारा पशुओं के आतंक से गुस्साए किसानों ने तहसील कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत):- यूपी  के बुलंदशहर में बेसहारा पशुओं के आतंक से गुस्साए किसानों ने स्याना तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। शनिवार को भाकियू नेता घुंघरू तोमर के नेतृत्व में ग्राम बरौली बासुदेवपुर के दर्जनों किसान जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय पहुँचे ।जहाँ गुस्साए किसान जमकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। घुंगरू तोमर ने धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव में आवारा पशुओं का लगातार आतंक बढ़ता जा रहा है।

 

वहीं आवारा पशु खेत में खड़ी फसलों को नष्ट कर किसानों को लगातार नुकसान पहुँचा रहे हैं। जिस कारण किसान काफी परेशान है। कहा कि किसानों द्वारा अनेकों बार संपूर्ण समाधान दिवस व प्रशासनिक अधिकारियों से गाँव में गौशाला बनाने की मांग की जा चुकी है।

लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसे गाँव के किसान काफी परेशान है। जिसके बाद मौजूद किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपकर गाँव में गौशाला बनाने की मांग की।

Reported By :- Satyaveer

Published By :- Vishal Mishra