गौशाला की मांग को लेकर किसानो ने किया “प्रदर्शन”…

UP Special News

फ़तेहपुर  (जनमत) :- यूपी के फ़तेहपुर में अन्ना जानवरो से परेशान किसानों ने खागा तहसील में धरना प्रदर्शन करके हंगामा काटा, किसानों की माने तो फसल बचाने के लिए रात रात भर इस सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर होना पड़ता है, जहां विकास खण्ड विजयीपुर के सरौली गांव के किसानों ने सैकड़ो की संख्या में अन्ना मवेशियों को गांव के बारात घर मे बन्द करके हंगामा कर चेतवानी दिया था लेकिन किसानों की बातों को अनसुना करने के बाद आंदोलित हुए किसानो  ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया, जहां अधिकारी व तहसील प्रसाशन मौके पर पहुचा और किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान गोशाला बनवाने की बात को ले कर अड़े रहे.

अंततः प्रसाशन को वापस लौटना पड़ा, आखिर हार कर क्षेत्र के लगभग एक हजार किसान अराजनैतिक भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष की अगुवाई में  ट्रैक्टरों से तहसील परिषर पहुचे और जम के तहसील  प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की।वही तहसीलदार किसानों की भीड़ देख कर मौके से निकल गए। इसके बाद नायब ने बात की।और बारात घर मे बंद जानवरो को छोड़ने की बात कही।लेकिन किसान इस बात से सहमत नही हुए और गोशाला बनवाने की बात पर अड़े रहे।अभी तक किसानों की मांग न मानने पर तहसील अधिकारी भी बगले झांकते नजर आ रहें हैं और इस मामले में फिलहाल कोई हल जल्द निकलता नज़र नहीं आ रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT BY:- BHEEM SHANKAR…