मैनपुरी में विद्युत विभाग और पुलिस विभाग के खिलाफ किसानों का “प्रदर्शन”….

UP Special News

मैनपुरी (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में भारतीय किसान यूनियन किसान के पदाधिकारियों ने बिजली विभाग और पुलिस विभाग के खिलाफ कस्बे में घूम कर शव यात्रा निकाल, विरोध प्रदर्शन कर पुतले का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बाद उसके उपजिलाधिकारी किशनी को अपनी 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।मैनपुरी के कस्बा किशनी में किसान यूनियन किसान के पदाधिकारी पुलिस विभाग,विधुत विभाग,सिचाई विभाग के खिलाफ लगातार ज्ञापन देकर शिकायत कर रहे थे। जब उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन और शिकायतों की सुनवाई ना होते देख।आज किसान यूनियन किसान के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ इकट्ठा होकर सभी विभागों का शव बनाकर उसकी शव यात्रा पूरे कस्बे राम राम सत्य है यह सभी विभाग भृष्ट है जैसे जोशीले नारों के साथ भ्रमण कर निकाली। उप जिला अधिकारी को अपना आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौप तहसील परिसर के बाहर पुतले का अंतिम संस्कार कर दिया।

जिला अध्यक्ष किसान यूनियन किसान अनु दुबे ने बताया जब भी हमारा कोई किसान थाने पर जाता है तो उसके साथ अभद्रता की जाती है और उससे रिश्वत मांगी जाती है अगर वह रिश्वत ना दे पाए तो उसे जेल भेजने की धमकी दी जाती है अभी कुछ दिन पहले एक महिला दरोगा ने एक किसान से रिश्वत मांगी थी। जिसका ज्ञापन हम लोगों ने थानाध्यक्ष किशनी को दिया था लेकिन उसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई। दूसरा योगी सरकार ने वादा किया था कि किसानों को बिजली मुफ्त देगे। किसानों ने वोट दिया और सरकार भी बन गयी। लेकिन विभाग विद्युत बकाया को लेकर किसानों के कनेक्शन काट रहा है। किसानों द्वारा बेची गई फसलों का मूल्य भी उनको नहीं मिल रहा है। एक दो महीने में उसका भुगतान मिल रहा है। जब पैसा मिलेगा तभी तो किसान विद्युत बिल चलाएगा आप सभी किसानों का पैसा जल्दी दिला दो बिल भी जमा हो जायेगे।आज फिर हम सब लोगों ने मिलकर एसडीएम किशनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। इस पर भी सुनवाई नहीं हुई तो आगे का निर्णय शीर्ष नेतृव के आधार पर लिया जाएगा।

REPORT- GAURAV PANDEY… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…