देश के अलग अलग हिस्सों से “दिल्ली कूच” कर रहें हैं “किसान”…

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत):-  देश के कई इलाकों से 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली का रुख कर रहे हैं। ऐसे ही किसानों में उत्तर प्रदेश के अलीगढ के किसान भी हैं। जिले से शनिवार सुबह से ही अलग-अलग स्थानों से किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं, हालांकि इन्हें पुलिस बीच रास्ते में ही रोक रही है। जगह-जगह से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका, कहीं छीनी चाबी, कहीं किसान नेता नजरबंद इसी कड़ी में आज अलीगढ़ के टप्पल, इगलास और अतरौली इलाके से दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। कुछ किसान नेताओं को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद भी कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से कई जगह जाम भी लग गया है।

वहीं समाजसेवी किसान चौधरी सुंदर सिंह के घर पर दो सिपाही तैनात कर उन्हें नजरबंद कर दिए हैं। अतरौली के नरौना मेंं 12 नंबर पर किसानों को रोका गया तो किसानों ने रास्ते में जाम लगा दिया। किसान आंदोलन के चलते कस्बा इगलास में पुलिस के साथ एस डी एम कुलदेव सिंह और सीओ मोहसिन खान ने पैदल मार्च किया। इगलास से जब किसान दिल्ली की ओर रवाना हो रहे थे तो पुलिस ने किसानों को रोकते हुए ट्रैक्टर की चाबी छीन ली। वहीँ पुलिस ने इसे देखते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है.

Posted By:- Ankush Pal…