मैनपुरी (जनमत) :- सूबे की योगी सरकार भयमुक्त समाज के चाहे लाख दावे करती हो पर सरकार के इन दावों को दबंग खुली चुनौती दे रहे हैं दरअसल एक परिवार दबंगो के आतंक से पीड़ित होकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर कलेक्ट्रेट पर बैठ गया।पीड़ित परिवार का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश का है जिसके चलते विपक्षी उनको गांव में खेती नहीं करने दे रहे हैं।मामला पुलिस के आलाधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस के आलाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर न्याय का आश्वासन दिया।पुलिस के न्याय दिलाने के आश्वासन पर पीड़ित परिवार ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी।
विओ-मामला थाना किशनी क्षेत्र के गांव नगला बॉध का है जहाँ के अनुरुद्ध सिंह अपने परिवार सहित कलेक्ट्रेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए।पीड़ित अनुरुद्ध ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंग नामजद उनको खेती नहीं करने दे रहे और फसल भी नष्ट कर देते हैं।पीड़ित अनुरुद्ध सिंह ने कहा कि कई बार आलाधिकारियों और थाने में गुहार लगाने के बाद भी उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है और जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह और उसका परिवार भूख हड़ताल से नहीं उठेगा।पूरे मामले को सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह ने गंभीरता से लिया और किशनी पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- GAURAV PANDEY…