फतेहपुर (जनमत):- यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली के पीरनपुर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ससुर ने अपने दामाद पर धारदार हथियार (चापड़) से हमला कर दिया। यह घटना प्रधानमंत्री आवास योजना के 50 हजार रुपए को लेकर हुई कहासुनी के बाद हुई।
पीएम आवास के पैसों के विवाद के बाद ससुर ने गुस्से में आकर अपने दामाद पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दामाद को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है।
आरोपी ससुर की तलाश जारी है, पीड़ित की माने तो पीएम आवास के लिए ₹50000 की पहली किस्त आई थी, उसी किस्त को लेकर ससुर से वाद विवाद हुआ और ससुर-सास ने मिलकर उसके ऊपर धारदार हथियार चपड़ से हमला कर दिया, हमले में युवक के सिर पर काफी गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
REPORT- BHEEM SHANKR….
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…