विवाद के बाद एफसीआई गोदाम को करना पड़ा “बंद”

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया जहाँ एक तरफ  हाल फिलहाल सुर्ख़ियों में रहा है. वहीँ इसी बीच इससे जुड़ा एक नया मामला सामने आया है जहाँ एफसीआई गोदाम के आगे ट्रकों की लंबी लम्बी कतार लग गयी. आपको बता दे कि  एफसीआई और क्षेत्र खाद्य अधिकारियों के बीच लखनऊ स्थित राजाजीपुरम के गोदाम में   किसी बात को लेकर अनबन हो गयी जिसके बाद आखिरकार गोदाम को बंद करना पड़ा.  मिली जानकारी के मुताबिक राशन उठाने को लेकर हुई कहासुनी के चलते नाराज एफसीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने  अंत में गोदाम को ही बंद कर दिया.

दूसरी तरफ एफ़सीआई कर्मचारियों का आरोप है कि  महीने के तीस दिन तक काम करने के बाद भी आरएफ़सी के अधिकारी लगातार एफसीआई के कर्मचारियों से  दुर्व्यवहार करते हैं और साथ ही  जिला अधिकारी से कार्यवाही कराने की भी लगातार  धमकी देते हैं. अब बड़ा सवाल ये है कि ऐसे में केंद्र सरकार की योजना आखिर फलीभूत होगी . वहीँ  राशन उठान का काम बाधित होने पर कैसे समय पर लाभार्थियों तक  राशन  कैसे पहुँचेगा.  ये भी एक बड़ा सवाल जरूर है.

REPORT- AMITABH CHAUBEY….

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..