हरदोई(जनमत):- हरदोई जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब कलेक्ट्रेट में स्थानीय निकाय लिपिक के पद पर तैनात महिला कर्मी ने अपने घर में पंखे से दुपट्टा गले में डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवाले मृतक कर्मी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कलेक्ट्रेट में तैनात लिपिक की मौत के बाद बड़ी संख्या में अस्पताल में भीड़ एकत्र हो गई। मृतका के पति का आरोप है कि एक विभागीय जांच के सिलसिले में आज वह डीएम को जवाब दाखिल करने गई थी जहां पर डीएम ने नौकरी से बर्खास्त करने और जेल भेजने की धमकी दी।
जिसके क्षुब्ध होकर आफिस से घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार वालों के जिलाधिकारी पर आरोप लगाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले में गोलमोल जवाब देकर लीपापोती में जुटे हुए हैं| हरदोई के जिला चिकित्सालय में पुलिस और लोगों की भीड़ की वजह यह है कि कलेक्ट्रेट में स्थानीय लिपिक के पद पर तैनात मधु शुक्ला ने आज अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल मधु शुक्ला पर पिछले कुछ समय से शस्त्र अनुभाग में काम करने के दौरान गड़बड़ी को लेकर विभागीय जांच चल रही थी।
इस जांच में मधु शुक्ला को निलंबित भी किया गया था बाद में उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर उन्हें बहाल किया गया था। परिवार वालों का आरोप है कि इसी जांच के सिलसिले में जवाब दाखिल करने आज वह हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार से मिलने उनके कमरे में गई थी। जहां पर जिलाधिकारी ने उन्हें बर्खास्त करने और जेल भेजने की धमकी दी थी जिससे क्षुब्ध होकर महिला कर्मी ने ऑफिस से घर पहुंच कर कमरा बंद करके कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Sunil Kumar