रामपुर (जनमत):- यूपी के रामपुर जिले में वर्ष 2019 में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने थाना गंज में अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र होने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी के साथ ही सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फात्मा को भी आरोपी बनाया गया है। अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले की आज कोर्ट मे अंतिम सुनवाई होंगी। जिसके बाद इस मामले में निर्णय सामने आएगा.
इसी के साथ ही कोर्ट ने बहस के लिए 21 सितंबर आज़म खान के वकील कों अंतिम मौका दिया था जिसके बाद दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के अधिवक्ता ने कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्र दाखिल किया। कोर्ट ने अंतिम अवसर देते हुए बहस के लिए 21 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। फिलहाल आज इस मामले में अंतिम सुनवाई होनी है. जिसके बाद इस मामले में फैसला आने की उम्मीद होगी.
REPORT- ABHISHEK SHARMA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…