सीतापुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले सीतापुर में 10 फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआईटी की जांच में 10 शिक्षक दोषी पाए गए। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारियों ने इन सभी शिक्षकों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि बीते अक्टूबर माह में एसआईटी की जांच के बाद इन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई थी। एसआईटी की जांच में सभी शिक्षकों के कागजात फर्जी पाए गए थे।
जिसके बाद सभी शिक्षकों की रिपोर्ट बीएसए को सौंपी थी। बीएसए ने अक्टूबर माह में इन सभी शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की थी। वहीं बीएसए अजय कुमार का कहना है की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से टेम्पर्ड और फर्जी लोगो की सूची जारी हुई और फर्जी प्रमाण पत्र पाए गए थे । जिसमें दस शिक्षकों को चिन्हित किया गया था और उन्हें बर्खास्त किया गया था । इस मामले में सभी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
Posted By:- Anoop Pandey