सन हॉस्पिटल के संचालक पर दर्ज हुई “FIR”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश की राजधानी निजी अस्पतालों  में फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां गोमतीनगर के विभूतिखंड में स्थिति सन हॉस्पिटल (Sun Hospital) के संचालक अखिलेश पांडेय खिलाफ जिला प्रशासन ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. ये एफआईआर एडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई है. अस्पताल पर कोविड मरीजों के इलाज़ में गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है. ये भी आरोप है कि अस्पताल के पास ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) होने के बावजूद वहां तीमारदारों को बताया जाता है कि सिलिंडर नहीं हैं. जो कि एक गंभीर आरोप है.

इसी के साथ ही  तीमारदारों पर दबाव बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन अवैध बिल बना दे रहा था.जांच में पता चला कि कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी की बात कहकर अस्पताल प्रशासन उन्हें दूसरे अस्पताल भेज देता था. जिला प्रशासन की जांच में अस्पताल का झूठ सामने आया. जांच में खुलासा हुआ कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध थी. उसके बाद भी तीमारदारों को बताया गया कि ऑक्सीजन नहीं है. इसी केचलते हॉस्पिटल के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कि  गयी है और इस मामले में फिलहाल विधिक कार्यवाही कि जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH …