हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं कार्यकर्ताओं के द्वारा आवास की मांग को लेकर विकास भवन के मुख्य गेट पर उग्र प्रदर्शन और गेट के मुख्य द्वार को जंजीर से बंद कर देने के मामले में 8 किसान नेताओं समेत 50 से 60 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
इस मामले में कई किसान नेताओं को जेल भेजा गया है। हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत की और उसके बाद विभिन्न समस्याओं को लेकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग करते हुए भारतीय लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष लल्ला भाई के नेतृत्व में आवासों की मांग को लेकर किसान नेता सीडीओ कार्यालय पहुंच गए।
विकास भवन के मुख्य गेट पर उग्र प्रदर्शन किया गया और गेट के मुख्य द्वार को जंजीर से बंद कर दिया गया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी नोकझोंक हुई। भारी संख्या में पहुंची पुलिस किसान नेताओं को बस से लेकर पुलिस लाइन पहुंची और किसान नेताओं को वहां पर नजरबंद किया गया था।
सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।