केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, पुलिस व दमकल विभाग की घण्टों मस्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

UP Special News

बुलंदशहर/जनमत। जनपद के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केमिकल फेक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग ने आग को काबू करने का प्रयास किया, मगर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग ने गंगा इंड्रस्टीज के ठीक बराबर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली सनराइज फैक्ट्री को भी अपनी ज़द में ले लिया। हालात ये हो चले कि जहां जनपद बुलंदशहर के अलावा नोएडा-गाज़ियाबाद समेत आसपास से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। तो वहीं आसपास की सभी फैक्ट्रियों को भी खाली कराना पड़ा।

हालांकि सूचना के बाद एडीएम वित्त एंव राजस्व अभिषेक सिंह, सिकंदराबाद एसडीएम रेनू, सीओ पूर्णिमा सिंह भी मौके पर पहुंचे जबकि एफएसओ द्वारा फैक्ट्री में मोर्चा संभाला गया। बता दें कि आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं, जबकि क़रीब 5 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया। हालांकि आग से जनहानि को कोई ख़बर नहीं। मग़र फिलहाल आग से दोनों फैक्ट्रियों में करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है।

REPORTED BY – SATYAVEER SINGH

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR