हरदोई (जनमत):- लखनऊ के एक होटल में आग लगने और वहां हुई बड़ी घटना के बाद हरदोई का फायर डिपार्टमेंट अलर्ट हुआ और कई होटलो में जाकर फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच की। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी।लखनऊ में हुई घटना के बाद उच्चाधिकारियों ने पूरे प्रदेश में होटलों के जांच के निर्देश दिए हैं|
जिस के क्रम में हरदोई में फायर विभाग की टीमों ने हरदोई शहर के होटलों में जाकर वहां के फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच की।दमकल कर्मी अजय शुक्ल ने यहां लोगों को बताया कि अगर आग लग जाए तो किस प्रकार से उस पर काबू पाया जा सकता है और कैसे बचा जा सकता है।दमकल कर्मी अजय शुक्ल ने बताया कि कुछ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जाएगा सभी जगह पूरे जिले में अभियान चलाकर सुरक्षा मानक देखे जाएंगे और उसके बाद पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी।