गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अख्तियार किया है। लार पुलिस ने बिना मास्क के दूसरी बार पकड़े गए जीप चालक का दस हजार रुपये का चालान काटा है।सोमवार को पुलिस ने बिना मास्क पहन घर से निकलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। लार पुलिस ने कस्बे में मास्क चेकिंग के दौरान अमरजीत यादव निवासी महुई थाना बरियारपुर मास्क का प्रयोग नहीं किए जाने पर एक हजार रुपये का चालान कर दिया। इस व्यक्ति को सोमवार को लार पुलिस ने बिना मास्क के पकड़ लिया।
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, बचाव के लिए चलाए गए अभियान में बिना मास्क के पकड़े गए कुल 331 व्यक्तियों से 3 लाख 31 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि मास्क का उपयोग कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए बहुत ही आवश्यक है।
जो मास्क का उपयोग नहीं करेगगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।इसी के साथ ही दूसरी बार पकड़े जाने पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का चालान काट दिया। साथ ही सभी को जागरूक किया जा रहा है कि इस संक्रमणकाल कि भयावहता को देखते हुए सतर्क रहेने और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किये जाने कि बात भी कही गयी.
PUBISHED BY:- ANKUSH PAL..
SPECIAL DESK.