पूर्वोत्तर रेलवे के रेल कर्मचारियों को ’मास्टर ट्रेनर’ बनाने हेतु पॉच दिवसीय प्रशिक्षण

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी ’मिशन कर्मयोगी योजना’ के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 16 रेल कर्मचारियों को ’मास्टर ट्रेनर’ बनाने हेतु पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लखनऊ स्थित भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (इरिटेम) में भेजा गया था। प्रशिक्षण के उपरांत उन सभी प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक तथा वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक की उपस्थिति में वार्ता की।

उन्होने बताया कि इस योजना के माध्यम से सभी फ्रंटलाइन रेल सेवकों की योग्यता को एक नई दिशा प्रदान की जायेगी। जिससे वह अपनी बेहतर कार्य क्षमता के साथ अपने दायित्वों का पालन कर सके। यह योजना एक कौशल निर्माण कार्यक्रम है जिसके माध्यम से रेलवे कर्मचारियों की तर्क शक्ति, रचनात्मकता, सामर्थ्य तथा तकनीकी कुशलता में वृद्धि की जायेगी, जिससे रेल यात्रियों तथा रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाऐं आसानी से उपलब्ध हो सके। इन सभी सोलह प्रशिक्षित मास्टर टेªनरों द्वारा आने वाले एक महीने के अन्दर मण्डल के सभी फ्रंटलाइन कर्मचारियों को ’कर्मयोगी’ बनने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

 

Posted By:- Amitabh Chaubey