आठ करोड़ की अफीम के साथ पाँच तश्कर गिरफ़्तार

CRIME UP Special News

शाहजहाँपुर (जनमत):- शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की रोकथाम के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत  एसओजी और थाना शेहरामऊ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की मिली सूचना पर कि  कुछ व्यक्ति शाहाबाद हरदोई से शेरामऊ दक्षिणी के रास्ते होते हुए बरेली की तरफ जाएंगे जिनके पास बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ है इसी सूचना के आधार पर एसओजी और थाना शेरा मऊ पुलिस ने संयुक्त रूप से शाहाबाद हरदोई की तरफ से एक ब्रेजा कार से आ रहे पांच व्यक्तियों को लगभग 2: बजे रात मे गिरफ्तार किया पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 8 किलो अफीम एक आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस एटीएम 6 टच स्क्रीन मोबाइल और एक कार बरामद की गई अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब आठ करोड़ बताई जा रही है|

पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियो ने बताया कि  कुलदीप, मंनिदर व संदीप उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं इकबाल  हमारे  पड़ोसी जिला पीलीभीत का रहने वाला हम चारों लोग सम्पर्क  झारखंड के रहने वाले पवन कुमार से हो गया था झारखंड में चतरा जिले के पास जंगलों में अफीम की  खेती होती है वहीं पर जनजातियों के काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध करा देते हैं जो उत्तराखंड में काफी महंगे दामों पर बिकती है पवन ने हम लोगों से संपर्क साधा पवन ने झारखंड के लोगों को लगा रखा था  और हम लोग वहीं से यहां सप्लाई करते थे हम लोग उधम सिंह नगर बरेली होते हुए जाते रास्ते में ही हमें पकड़ लिया गया ।

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा  ने बताया कि यह लोग अच्छी क्वालिटी की अफीम झारखंड से लाते थे और उसकी सप्लाई उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में करते थे इसमें कुल 5 लोग पकड़े गए हैं और उनके पास से एक कार भी बरामद हुई है|

Reported By:-Rajiv Shukla

Posted By:- Amitabh Chaubey