सीतापुर (जनमत):- यूपी के सीतापुर में गुरुवार को दिन की सुरुवात ठंड से सुरु हुई शीत लहर ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। कई जगह पर सीतापुर में एक्सीडेंट भी हुए जिसमें एक सिपाही और एक स्विफ्ट डिजायर से मोटरसाइकिल टकरा गया सिपाही की गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जो कि अपनी ड्यूटी पर थाना पिसावा जा रहा था इस घने कोहरे और ठंड में यातायात को बाधित कर दिया प्रोटो पर देख सकते हैं किस तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है शीत लहर जीवन अस्त व्यस्त कर दिया सुबह होते ही आसमान में घना कोहरा छाये रहने से वाहन चालकों तथा सडकों पर चलने वाले लोगों को काफी दिक्कते हुई। पारा भी लुढककर 5 डिग्री पर पहुंच गया। सर्दी अधिक होने से बाजार भी देरी से खुले, जबकि सर्दी से बचाव को लोग अलाव का सहारा लेते नजर आये।
गुरुवार को सुबह होते ही जैसे ही लोग घरों से बाहर निकलते तो उनको कडाके की ठंड और घने कोहरे का सामना करना पडा। सडकों पर चलने वाले वाहन चालक घना कोहरा होने के कारण रेंगते हुए नजर आये। शहर के मुख्य चैराहों तथा बाजारों में बढती सर्दी के कारण सवेरे दुकाने देरी से खुली।लोग घरों तथा दुकानों में अलाव के सहारे हाथ तापते नजर आये, लेकिन सर्दी का सितम कम नही हुआ। हालाकि दोपहर के समय सूर्य देव ने दस्तक दी, लेकिन मीठी मीठी धूप में बैठकर भी ठंड का अहसास बना रहा। देर शाम होते होते सर्द हवाओं ने मौसम को और ठंडा बना दिया।
Posted By:- Ankush Pal…
Reported By:- Anoop Pandey, Janmat News.