लखनऊ(जनमत):- लखनऊ स्टेशन पर आशीष सिंह,स्टेशन निदेशक, लखनऊ की अध्यक्षता में बड़ौदा हाउस, उत्तर रेलवे मुख्यालय व उत्तर प्रदेश शासन की खाद्य सुरक्षा टीम की उपस्थिति में खाद्य “सुरक्षा जागरूकता अभियान” चलाया गया। लखनऊ स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर स्थित स्टालों पर कार्यरत वेंडरों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
स्टेशन निदेशक, लखनऊ ने वेंडरों से अनुरोध किया कि यात्रियों को जो भी खान-पान की वस्तुएं बेची जाय वह गुणवत्तापरक हो एवं उन्होंने वेंडरो को निर्देश दिया की वे यात्रियों से कभी भी ओवर चार्जिंग न करें।खाद्य सुरक्षा टीम ने खाद्य वस्तुओ का संरक्षण किस प्रकार करें के बारे में जानकारी भी दी । उक्त जानकारी रेखा शर्मा(वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) के द्वारा प्राप्त हुई|