गाजीपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर में नगर पालिका परिषद गाजीपुर में घटे रेट से स्वकर जमा होना शुरू हो गया है। घाटे हुए स्वकर के रेट पर नगरपालिका कार्यालय में स्वयं जाकर पैसा जमा कर रसीद प्राप्त कर काफी खुश नजर आए। इस दौरान नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष व प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि घटे रेट से स्वकर जमा करने वाले प्रथम व्यक्ति उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विजय शंकर वर्मा बने।
जो कार्यालय में आकर स्वयं से रु0 14,102/- जमा किए जबकि पूर्व में इनका टैक्स 28,204/- बना था। इसी तरह ओमप्रकाश चौरसिया, जेरकिला निवासी द्वारा रु0 27,848/- जमा किया गया जबकि पूर्व की दर से इनका 61,024/- टैक्स बन रहा था।इसके अतिरिक्त मुश्ताक खां, सट्टी मस्जिद द्वारा भी रु0 23,276/- जमा किया गया है जबकि पहले वाले रेट से 60,546/- टैक्स बनता था। प्रतिष्ठित डेन्टिस्ट डा0 मनीष राय ने भी रु0 33,726/- जमा किया है जबकि पूर्व में पुराने दर से 67,430/- टैक्स बना था।
इस दौरान उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की है कि स्वकर के घटे हुए रेट से लोग अपना टैक्स जमा करें। नगर पालिका परिषद गाजीपुर नगर के बहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित है। जिन लोगों का स्वकर बकाया है वे लोग शीघ्रातिशीघ्र स्वकर जमा करायें। नगर पालिका परिषद गाजीपुर स्वच्छ, सुन्दर एवं विकसित गाजीपुर की दिशा में कार्य कर रही है जिसमें आम नागरिकों के सहयोग की अपील की है ।
Reported By – Pawan Mishra
Published By – Vishal Mishra