जिला अस्पताल में आग लगाने वाले राजा अंसारी के “विदेशी कनैक्शन”

CRIME UP Special News

संभल (जनमत ) :- संभल में जिला अस्पताल में आगजनी की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है समय पर दवा न मिलने पर राजा अंसारी नाम के युवक ने आग लगाई थी आरोपी से जहां पास्पोर्ट विदेशी करेंसी भी मिली है वहीं वह विदेश भी हो कर आया है पुलिस घटना के विदेशी कनैक्शन की गहनता से जांच में जुट गई है।

जिला अस्पताल में भीषण आग की घटना 28 जून की है जब अस्पताल की चौथी मंजिल पर भीषण आग लगी थी शुरु में सीएमएस ने शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई थी बाद में CCTV में आग लगाते हुए युवक के कैद ह़ोने की तस्वीर सामने आने के बाद अज्ञात के खिलाफ सीएमएस ने आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी संभल कोतवाली पुलिस ने आगजनी के आरोपी राजा अंसारी निवासी तुर्तीपुर इल्हा को गिरफ्तार कर अग्निकांड का खुलासा कर दिया है एसपी ने बताया कि आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था वहीं उस पर एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी गिरफ्तार युवक के पास से एटीएम पासपोर्ट मोबाइल और कुछ विदेशी क्वाइन भी मिले हैं वहीं एसपी ने कहा कि पूरे मामले की रिमांड मांगकर विस्तृत जांच की जाएगी वहीं उसके विदेशी कनैक्शन और घटना के विदेश से जुड़े होने पर भी पुलिस जांच कर रही है।

Reported By – Ramvresh Yadav 

 

Published By – Vishal Mishra