महराजगंज (जनमत):- महराजगंज के निचलौल रेंज के दक्षिणी बीट में उस समय हलचल मच गई जब ग्रामीण अपने खेतों की तरफ सुबह-सुबह जा रहे थे। अचानक किसी खूंखार जानवर की दहाड़ से ग्रामीण सहम गए। आवाज तार में फंसे तेंदुए की थी जो गन्ने के खेत के बगल से आ रही थी। तेंदूआ क्लच वायर में बुरी तरह फंस गया था। मोटरसाइकिल के क्लच की तार शिकारियों ने सूअर पकड़ने के लिए लगा रखी थी (ऐसा ग्रामीणों का कहना था)। पूरा मामला सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत निचलौल रेंज के दक्षिणी बीट के करमहियां गांव की है जहां ग्रामीणों की सूचना पर प्रभागीय वन अधिकारी समेत निचलौल रेंज के सभी वन कर्मी मौके पर पहुंच गए।
तेंदुए को पकड़ने का प्रयास सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक चला। आखिरकार जाल में फंसा कर तेंदुए को पिजड़े में कैद किया गया। पूरी टीम को खुद प्रभागीय वन अधिकारी पुष्प कुमार निर्देशित कर रहे थे। इस दौरान वन कर्मियों को जमा लोगों की भीड़ से भी जूझना पड़ा। इस सफल राहत एवं बचाव कार्य के बाद तेंदुआ का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। बाद में वन कर्मी से पुनः जंगलों में छोड़ देंगे। प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल शिकारियों की अगर कोई सूचना मिलती है , तो उनके खिलाफ वन विभाग कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगा।