भदोही (जनमत):- भदोही के पूर्व भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने के भदोही के पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिन्द के सपा में शामिल होने को लेकर कहां की पार्टी के साथ की गद्दारी भदोही के लोगों ने उन्हे सांसद चुना था| जबकी चुनाव के दौरान उनका एक विडियो भी ब्राह्मणों को जनेऊ देखकर के मारने की बात की थी लोगो ने उसको भी दरकिनार किया था और मतदान कर सांसद बनाया था जबकी विडियो में यह खुद बोल रहे थे इसके बाद भी भदोही की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में इन्हें शामिल होने का मौका दिया जबकि यह पहले बसपा से विधायक थे और बीजेपी की सदस्यता लेकर के भदोही में लोकसभा का चुनाव लड़े
यहां की जनता ने उन्हें सदन में भेजने का काम किया इसके बावजूद यहां के लोगों की इनसे जो उम्मीदें थीक्षेत्र का और जिले का विकास होगा विकास तो दूर जनता में इन्होंने मिलना भी मुनासीब नहीं समझा इनकी इच्छा रही किसी न किसी तरह से सत्ता में बने रहने की है मुंगेरीलाल के हसीन सपनों की तरह यह लगातार सपने देखते रहते हैंऔर उसी का परिणाम रहा चुनाव की घोषणा होते ही भदोही से इन्हें बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो मिर्जापुर लोकसभा से इन्होंने सपा का दामन थामा
जबकि चुनाव की बात की जाए उनके परिवार के लोगजिला पंचायतसे लेकर के ग्राम प्रधानी तक का चुनाव हार चुके हैं इससे इनकी अहमियत का पता चलता है इसके बावजूद सत्ता में बने रहने की लालच इनकी मानसिकता को उजागर करती नजर आई लगातार पार्टी बदलनेइनकी फितरत में शामिल हो चुका हैजिसको लेकर केभदोही के पूर्व विधायक श्री रविंद्र त्रिपाठी ने कहा किमिर्जापुर की जनता इनके क्रियाकलापों को भलि भाँति जानती हैऔर इन्हें घर बैठने का काम करें इसके पहलेया विधायक भी रहेकिस तरह का कार्य किया हैजो जनता से कहीं छिपा नहीं हैऔर इस बात इन्हेंमिर्जापुर की जनताबखूबी जवाब देगी|
REPORTED BY – ANAND TIWARI
PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY