लखनऊ (जनमत) :- यूपी में लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों के प्रदेश आगमन और कोरोना सहित संक्रमण और कानपुर के बिक्रू काण्ड के साथ ही कई सामाजिक मामलो में प्रदेश सरकार पर सवाल उठाने वाले पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये और बताया कि मैने कुख्यात विकास दुबे के साथी जय बाजपाई के साथ अवनीश अवस्थी के निजी कार्यक्रम के फोटो और इनके बीच के सम्बन्ध पर सवाल किया था, जिसके चलते मुझपर ऍफ़आईआर दर्ज कर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
साथ ही बताया कि मैंने तीनो अखिल भारतीय सेवाओं में अपने जीवन के 34 वर्ष दिए हैं, सेवानिर्वृत्ति के बात भी बचे कुचे जीवन को सामाजिक गतिविधियों में लगा दिया. सामाजिक मुद्दों को उठाना और सिस्टम पर सवाल उठाना कोई अपराध नहीं हैं और छोटी-२ बातों पर आमजनमानस के खिलाफ ऍफ़आईआर करने से सरकार की समस्याएँ कम नहीं होने वाली. …सरकार को इसपर विचार करना होगा…..
Reported By:- Ashish Kumar.