पूर्व विधायक ने भाजपा विधायक  पर  लगायें प्रताड़ना के “आरोप”… 

UP Special News

शाहजहाँपुर (जनमत) :- शाहजहाँपुर तिलहर विधान सभा मे आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है उसी कड़ी में पूर्व भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने विधायिका सलोना कुशवाहा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को लिखित प्रार्थना पत्र देकर विधायिका सलोना कुशवाहा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा का कहना है जब से सलोना कुशवाहा भाजपा विधायिका बनी है तब से लगातार हमे और हमारे कार्यकर्ताओ को प्रताडित कर रही है फर्जी मुकदमे लिखवा रही है.

अभी हाल ही में हमारे चैयरमैन बेटे मनोज वर्मा के कार्यालय में विधायिका ने तांडव मचाया था और उल्टा हमारे बेटे मनोज वर्मा पर मुकदमा लिखवा दिया उन्होंने यह भी कहा कि उनको विधायिका सलोना कुशवाहा से जान माल का खतरा है तो वही भाजपा विधायिका सलोना कुशवाहा का कहना है कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नही है अगर वो दोषी है तो उसकी जांच होगी साथ ही विधायिका ने यह भी कहा पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने जो बोया था वही काट रहे है उन्होंने क्षेत्र की जनता को बहुत परेशान किया अब जनता उनसे बदला ले रही है।

उन्होंने यह भी कहा पूर्व विधायक के बेटे मनोज वर्मा का उनके पार्टनर से पैसे का विवाद चल रहा है और उनके पार्टनर से ही अभी कुछ दिन पहले कहासुनी हो गयी है हमारा इस मामले में कोई रोल रही है जब पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने साफ शब्दों में यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि भाजपा विधायिका सलोना कुशवाहा के विरुद्ध तहरीर आयी जांच होने के बाद ही एक्शन लिया जाएगा.

REPORT- RAJEEV SHUKLA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…