अयोध्या(जनमत):- प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफा दिए जाने के बाद सपा में शामिल होने की खबर से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है। उनके साथ 3 अन्य विधायक भी बीजेपी से अलग हो गए हैं। जिसको लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद विनय कटियार ने नाराजगी जाहिर की है।
वही यूपी चुनाव के दौरान भाजपा के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का दूसरे दल में शामिल होने को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा 5 सालों तक सत्ता का सुख मिला। मंत्री रहे हैं। बेटी से लेकर के सब को सम्मान मिला है। ऐसे लोग अगर पार्टी छोड़ रहे हैं तो दुखद है। नहीं छोड़ना चाहिए था। लेकिन वह दूसरे दल में गए हुए हैं तो अब वह वही रहे तो अच्छा होगा। वहीं कहा कि मंत्री बनने के बाद कोई कहे कि सम्बन्धों के बीच कोई कमियाँ रह गई तो यह गलत बात है।