कुशीनगर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के ज़िला कुशीनगर से सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने एनएचआईए के सुपरवाइजर की पिटाई कर दी | आपको बता दे , कि कुशीनगर जिले से सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की हाईवे रोड मार्किंग के कार्य करने वाले सुपरवाइजर और उनके सहकर्मियों के साथ पूर्व मंत्री ने मारपीट की | वहीं पीड़ित सुपरवाइजर ने सपा के पूर्व मंत्री और उनके ड्राइवर और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया | हाटा नगर हाईवे पर स्थित पूर्व मंत्री के आवास के सामने एनएच के रोड मार्किंग का कार्य करवाया जा रहा था | इसी बिच पूर्व मंत्री ने आवास के बाहर मार्क करने की बात कही थी | वहीं , पूर्व मंत्री को सुपरवाइजर द्वारा मना करने पर पूर्व मंत्री ने गुस्से में आकर की पिटाई कर दी |
इस कर्म में पीड़ित ने स्थानीय थाने में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के खिलाफ तहरीर दी| वहीं यह पूरा मामला हाटा कोतवाली अंतर्गत एनएचआईए पूर्व मंत्री के आवास के सामने का बताया जा रहा है | वहीं हाटा के स्थानीय बीजेपी विधायक मोहन वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की उत्तर प्रदेश योगी सरकार की जीरो टोलरेंस निति के हिस्साब से कार्य कर रही है अगर किसी भी प्रकार से पूर्व मंत्री द्वारा हाईवे के कर्मचारियों से मारपीट की गयी है तो किसी भी कीमत पर वो बक्शे नहीं जायेंगे और जो दोषी पाये जायेंगे वो सलाखों के पीछे होंगे |
पत्रकारों ने स्थानीय विधायक हाटा से जब यह सवाल पूछा कि मामला समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह से जुड़ा हुआ तो ऐसे में आपकी सरकार में वो गुंडागर्दी कर रहे है तो आपकी सरकार क्या एक्शन लेगी ? इस पर उन्होंने कहा की मेरे सरकार में किसीको किसी प्रकार का गुंडागर्दी करने का अधिकार नहीं है | जो हमारी सरकार है वो उचित कार्यवाही करके और दोषियों को कतई बक्शेगी नहीं | वहीं पीड़ित ने यह बताया की हम रोड मार्किंग का काम कर रहे थे जब हम मंत्री के दरवाजे के पास पहुँचे तो मंत्री ने यह कहा की हमारे दरवाजे पर मार्किंग कर दीजिये इसपर हमने कहा की अपने अधिकारियों से पूछकर आपको बताते है उतने में ही वो हमको मारने लगे और जब मंत्री मरने लगे तब उनके जो ड्राईवर व सुरक्षाकर्मी थे वो सभी लोग मिलकर हमे मरने लगे |
वहीं , पीड़ित ने यह भी बताया की उनके गनर ने कहा कि सरकार जिसकी भी रहे चलती हमारी है | इसपर पत्रकारों ने पूछा की इसपर आपके द्वारा क्या किया गया है तो पीड़ित ने यह बताया की हाटा कोतवाली में इस घटना की तहरीर दिया गया है | पीड़ित एनएचआईए का कर्मचारी है |
वहीं कंपनी के मेनेजर ने यह बताया की हमारे कंपनी के राहुल अग्निहोत्री रोड मार्किंग का काम कर रहे थे वहीं पूर्व मंत्री आये उन्होंने बोला की हमारे दरवाजे पर थोडा रोड मार्किंग कर दीजिये तो इसपर कार्य कर रहे सुपरवाइजर ने कहा की हम अपने अधिकारियों से पूछ लेते है फिर इसको हम कर देंगे | जिसके बाद उनके द्वरा गल्ली – गल्लोच कटे हुए तीन चार थप्पड़ मारा उसके बाद उनके गार्ड और गनर जो भी थे उन्होंने ने कर्मचारी को मारा और कहा की यही पर इट से कुच कर मार देंगे और किसीको पता भी नहीं चलेगा | जिसके बाद हम हाटा थाने में हमने तहरीर दी है इसकी जाँच करने के लिए | जिसपर उन्होंने बोला कल हम जाके बताएँगे आपको |
Reported By – Pradeep Yadav
Published By – Vishal Mishra