पूर्व राज्य मंत्री ने सपा सांसद के बयान पर जमकर दिया करारा जवाब

UP Special News

औरैया/जनमत 17 अक्टूबर 2024। बहराइच की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी बीजेपी को घेरने में लगी हुई है। लेकिन वहीं बीजेपी के भी नेता समाजवादी पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं।

बतादें कि बहराइच की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान ने बीजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए, कहाकि कानून व्यवस्था नहीं संभाली जाती। राष्ट्रपति शासन की मांग की। जिसको लेकर बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री ने सपा सांसद के बयान पर जमकर दिया करारा जवाब।

पूर्व मंत्री ने कहाकि योगी आदित्य नाथ के शासन काल में जो कानून व्यवस्था है, इतनी बेहतर कानून व्यवस्था पिछली सरकारों में कभी भी नहीं रही। जैसे ही बहराइच की घटना माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में आया पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर गए और पीड़ित परिवार से मिलें। वहीं कड़े निर्देश दिए कि अपराधी के खिलाफ कड़ी कारवाही की जाए। इसके पश्चात परिवार माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने गया। वहां पर भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री जी ने 10 लाख रुपए देने की तत्काल घोषणा की और मृतक की पत्नी को नौकरी देने के लिए उसकी योग्यता के अनुसार देने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही वहां के प्रशासन को इतने कड़े निर्देश दिए है। अपराधी तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही करने का काम किया जाए।

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था जिस प्रकार से चाकचौबंद करने का काम माननीय मुख्य मंत्री जी ने किया है। चाहे वह मुख्तार अंसारी की घटना हो आजम खां की घटना हो या किसी भी अपराधी की घटना हो इस प्रकार की घटना को अंजाम को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने कड़ी व्यवस्था की है। जहां भी इस प्रकार की घटनाएं हुई जिसमें तत्काल चाहे वह कन्नौज की घटना हो चाहे वह अयोध्या की घटना हो चाहे वह बहराइच की घटना हो इस प्रकार के कानून व्यवस्था चाकचौबंद करने का काम किया और इस प्रकार से सारे अपराधी कारागार में निरुद्ध करने का काम किया है। इसके साथ ही बुलडोजर चलाने का काम भी कहीं-कहीं किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर करने का भी काम किया है। इस प्रकार कई अपराधों को और उनके अपराधियों को नियंत्रित करने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का काम योगी सरकार ने किया।

REPORTED BY – ARUN BAJPAI

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR