लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे , लखनऊ मंडल के बादशाह नगर स्थित रेलवे चिकित्सालय में हॉस्पिटल अटेंडेंट के पद पर कार्यरत एक महिला कर्मी कोरोना पॉज़िटिव पायी गयीं हैं । उक्त महिला कर्मचारी को हृदय रोग संबंधी जांच के लिए दिनाँक 20.05.2020 को रेलवे द्वारा इम्पैनलड , लखनऊ स्थित अजंता हॉस्पिटल को रेफेर किया गया था| अजंता हॉस्पिटल में हृदय रोग संबंधी जांच के साथ ही कोविद -१९ की भी जांच की गयी थी| दिनांक 22.05.2020 को प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गयीं| इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन को अग्रिम कार्यवाही हेतु तत्काल रूप से सूचना दे दी गयी थी|
मरीज़ के सीधे संपर्क में आने वाले सभी चिकित्सा कर्मियों व अन्य कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहा है। सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए , बादशाहनगर रेलवे अस्पताल के सभी इंडोर पेशेंट्स को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा चिकित्सालय को कोविद -१९ प्रोटोकॉल के अंतर्गत विसंक्रमण हेतु आज से 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे अस्पताल व रेलवे आवासीय कॉलोनी को भी सैनिटाइज किया जा रहा है| चिकित्सा सेवाओं के लिए कर्मचारियों द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग पॉलीक्लीनिक व उत्तर रेलवे के चिकित्सालयो/स्वास्थ्य केंद्रों का उपयोग किया जा सकता है।
उक्त महिला कर्मी बादशाह नगर रेलवे कालोनी में रहतीं है। इस दौरान प्रांतीय स्वास्थ्य चिकित्सा दल द्वारा बादशाहनगर चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों तथा उक्त मरीज़ के निवास के आस पास रहने वाले लोगों की कोरोना सम्बन्धी जांच की जा चुकी है तथा उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार १४ दिनों के लिए क्वारंटाइन हेतु निर्देशित कर दिया गया है| समस्त रेल कर्मचारियों से अपील की जाती है कि वह अपने धैर्य व संयम के साथ प्रशासन का सहयोग करें|
Posted By:- Amitabh Chaubey