लखनऊ(जनमत):- विश्वकर्मा ब्रिगेड का आगामी 5 अक्टूबर को स्थापना दिवस मनाया जायेगा।विश्वकर्मा ब्रिगेड के नौजवान विश्वकर्मा समाज के ऊपर हो रहे उत्पीडन अत्याचार को रोकने के लिये आगे आयें।सभी जनपदो मे विश्वकर्मा ब्रिगेड की टीम मे अच्छे और जुझारू नौजवानों को सम्मिलित किया जायेगा।उक्त बाते आज दारूलसफा के कामनहाल मे आयोजित विश्वकर्मा ब्रिगेड की प्रान्तीय बैठक मे मुख्य अतिथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कही। विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा ब्रिगेड के संगठन पर ही लोगो का भरोसा है। पूर्वमन्त्री विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा ब्रिगेड के गठन करने का उद्देश्य विश्वकर्मा समाज के ऊपर उत्पीडन अत्याचार को रोकना तथा समाज को न्याय दिलाना और उनकी मदद करना है।
विश्वकर्मा ब्रिगेड को प्रत्येक जनपद मे 100 नौजवानों की फौज तैयार करनी होगी जो विषम परिस्थितियों का एकजुट होकर मुकाबला करते हुए समाज के लोगो को सुरक्षा दे सके। विश्वकर्मा ब्रिगेड का ड्रेस सफेद टी शर्ट और ब्लैक जींन्स होगा जो किसी सभा सम्मेलन या आयोजन मे ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा। विश्वकर्मा ब्रिगेड के नौजवानो का प्रत्येक जनपद मे एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ब्रिगेड की गतिविधियों का संचालन और आपसी सूचनाओं का आदान प्रदान करना होगा। विश्वकर्मा ब्रिगेड के नौजवानों को सोशल मीडिया के माध्यम से आईटी सेल क्षेत्र मे भी कार्य करना होगा जो अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के संगठन और विश्वकर्मा समाज की सूचनाओं को आवश्यकता अनुसार आदान प्रदान कर सके। विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा ब्रिगेड के संगठन का गठन अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के रजिस्ट्रेशन और बाइलॉज के अधीन किया गया है जो मूल रूप से महासभा का युवा संगठन है। विश्वकर्मा ने प्रदेश भर से आये नौजवानो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी और समाज के प्रति जिम्मेदारियो का बोध कराया।
विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को हीनता की भावना त्याग कर संघर्ष के तैयार रहना चाहिए। ब्रिगेड के नौजवानों को बिना स्वार्थ और लालच के काम करना चाहिये तभी आपकी पहचान बनेगी।संगठन को प्रदेश मे चलाने के लिये मण्डल स्तर पर पदाधिकारी नियुक्त किये जायेगे तथा हर तीसरे माह बैठक कर समीक्षा करनी होगी। विश्वकर्मा ने कहा अगस्त माह से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान मे नौजवानों को बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए।बैठक की अध्यक्षता विश्वकर्मा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा बिजनौर तथा संचालन प्रदेश सचिव सौरभ विश्वकर्मा लखनऊ ने किया।
बैठक को महासभा के प्रदेशअध्यक्ष अच्छे लाल विश्वकर्मा लखनऊ उपाध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा गाजीपुर प्रदेश सचिव हरेन्द्र विश्वकर्मा गाजीपुर विश्वकर्मा ब्रिगेड प्रदेश सचिव भानू शर्मा औरैया विकास विश्वकर्मा देवरिया शिवम् ओझा जालौन जिलाध्यक्ष गण राहुल शर्मा महराजगंज भारत शर्मा एडवोकेट कानपुर देहात पंकज दयाल शर्मा इटावा कमलेश शर्मा फर्रुखाबाद अतुल शर्मा जिला महासचिव फर्रुखाबाद महिपत झांसी दिवाकर विश्वकर्मा बहराइच विजय विश्वकर्मा मिर्जापुर डॉo पवन विश्वकर्मा भदोही विजय कुमार विश्वकर्मा अमेठी अजय कुमार विश्वकर्मा सुनील विश्वकर्मा अम्बेडकरनगर राजा विश्वकर्मा महानगर अध्यक्ष अभय विश्वकर्मा मिर्जापुर नगर अध्यक्ष डॉ० वंशराज विश्वकर्मा गंगापार|
अध्यक्ष प्रयागराज ओम नारायण विश्वकर्मा प्रयागराज विजय विश्वकर्मा अम्बेडकरनगर सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा जिला प्रभारी सुल्तानपुर अन्य पदाधिकारी गण डॉ०सतीश शर्मा बरेली हिमांशु शर्मा फर्रूखाबाद रिषभ शर्मा धनेश्वर विश्वकर्मा प्रयागराज धनश्याम शर्मा मयंक विश्वकर्मा उरई अरविंद कुमार विश्वकर्मा श्याम विश्वकर्मा अविनाश विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा प्रयागराज बबलू विश्वकर्मा प्रतापगढ़ आलोक विश्वकर्मा रायबरेली धनश्याम विश्वकर्मा रायबरेली प्रदीप विश्वकर्मा झांसी अनूप विश्वकर्मा रायबरेली सहित आदि पदाधिकारियों ने बैठक को सम्बोधित किया।