हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम मढिया मजरा परसा मोहद्दीनपुर में तेज आंधी पानी से पक्की दीवाल गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों समेत रिश्तेदारी में आये युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।वहीं कछौना में भी एक 10 वर्ष की बालिका आंधी के दौरान पेड़ की डाल टूटने के कारण चपेट में आ गयी जिससे उसकी भी मौत हो गयी।
एडीएम सजंय सिंह ने बताया कि जिले में 5 लोगों की मौत पर सभी के प्रति शोक संवेदना प्रकट की जाती है साथ ही सीएम व शासन के द्वारा अनुमन्य सहायता शीघ्र ही प्रदान की जा रही है। अतरौली थाना क्षेत्र के मढिया मजरा परसा मोहद्दीनपुर निवासी रामनरेश के पुत्र रामेन्द्र व शैलेन्द्र का शुक्रवार को यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम था इसी के कारण बुधवार को घर के बाहर दरवाजे पर रामायण पाठ हो रहा था जिसमें रिस्तेदार आयें थें।देर शाम को भोजन करकें सभी लोग रामायण पाठ सुन रहें थें इसी दौरान आंधी व तेज बारिश होने लगीं।तेज आंधी व पानी के कारण रामनरेश की पक्की दिवाल गिर गयीं जिसके नीचे दबकर रामेन्द्र व राजेश की मौके पर मौत हो गयीं।
जबकि गम्भीर रूप सें घायल मझिलके की सीएचसी भरावन पर मौत हो गयीं गम्भीर रूप सें घायल गोकरन की जिला अस्पताल ले जातें समय मौत हो गयीं।वहीं गम्भीर रूप से घायल रामेन्द्र व रामनरेश को जिला अस्पताल रेफर कर रास्ते मे रामेंद्र की मौत हो गई जबकि रामनरेश का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा।घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
वहीं कछौना कोतवाली क्षेत्र में भी एक 10 वर्ष की बालिका आंधी के दौरान पेड़ की डाल टूटने के कारण चपेट में आ गयी जिससे उसकी भी मौत हो गयी।एडीएम सजंय सिंह ने बताया कि जिले में 5 लोगों की मौत पर सभी के प्रति शोक संवेदना प्रकट की जाती है साथ ही सीएम व शासन के द्वारा अनुमन्य सहायता शीघ्र ही प्रदान की जा रही है।