फिरोजाबाद (जनमत) :- जनपद फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के ग्राम खडीत मिलावली निवासी सर्वेश कुमार मैनपुरी स्थित मां शीतला देवी मंदिर पर नेजा चढ़ाने आए थे जो देर शाम रात 9:00 बजे के लगभग अपने घर वापस ट्रैक्टर द्वारा जा रहे थे तभी औछा क्षेत्र के ग्राम नगला हार सभी तेज गति सो जा रहे श्रद्धालुओं से भरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस हादसे में 6 किशोरी गरिमा पुत्री रमेश 30 वर्षीय मालती देवी पत्नी प्रवेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि 17 वर्षीय रागनी पुत्री प्रमोद जो इंटर की छात्रा है ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया तो वही 65 वर्षीय गीता देवी पत्नी राम भरोसे की एटा में उपचार के दौरान मौत हो गई भीषण सड़क हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है चारों मृतक एक ही परिवार के सगे संबंधी है जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं .
सभी का उपचार जिला चिकित्सालय के अलावा सैफई के ट्रामा हॉस्पिटल में चल रहा है पुलिस प्रशासन की बात करें तो पुलिस ने हादसे में अलका पत्नी मोहन उम्र 22 वर्ष, रीना पुत्री अवधेश उम्र 20 वर्ष, सुंदरवती पत्नी सुरेश चंद उम्र 50 वर्ष, लक्ष्मी पत्नी देवेश उम्र 27 वर्ष, मीरा पत्नी विनोद उम्र 42 वर्ष, कमलेश पत्नी सर्वेश चद्र उम्र 45 वर्ष, चरण सिंह पुत्र रत्न सिंह उम्र 60 वर्ष, छोटेलाल, ओमवती, सुषमा, जय देवी, केशवती पत्नी उमेश उम्र 40 वर्ष, गुड्डी पत्नी जितेंद्र उम्र 55 वर्ष, संध्या पत्नी पिंटू उम्र 18 वर्ष, प्रिया पुत्री रिंकू उम्र 10 वर्ष, नीलेश पत्नी जगदीश, रिया पुत्री निर्मल उम्र 01 वर्ष गम्भीर रुप से घायल होने की पुष्टि की हैजबकि परिजन 21 लोगों की घायल होने की बात कह रहे हैं. एडीएम मैनपुरीमैनपुरी में तैनात ए डी एम रामजी मिश्र ने जानकारी देते हुए दैनिक भास्कर को बताया कि सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हैं जिनका उपचार जिला चिकित्सालय व सैफई मैं चल रहा है.
REPORT- GAURAV PANDEY…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..