बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी

UP Special News

गाजीपुर/जनमत 4 अक्टूबर 2024। खबर गाजीपुर से है जहां बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदिलपुर स्थित ओम साईं बक्सू बाबा एकेडमी का है। आरोप है कि कोचिंग संचालक ने बिहार सचिवालय में एलडीसी पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्र छात्राओं से लाखों की ठगी की। कोचिंग संचालक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से 10-10 लाख रुपये ठग लिये है। कोचिंग संचालक पर 129 युवाओं से नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप है।

बताया जा रहा है कि कोचिंग संचालक ने युवाओं से बिहार सचिवालय में एलडीसी के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये वसूले। इतना ही नही कई छात्रों से पैसे की जगह उनकी जमीन की रजिस्ट्री करा ली। कोचिंग संचालक ने छात्र छात्राओं को फर्जी नियुक्ति पत्र और परिचय पत्र भी दिये। जब युवाओं को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो पीड़ितों ने गाजीपुर एसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगायी है। पीड़ित छात्रों की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

REPORTED BY – HASIN ANSARI

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR