महराजगंज (जनमत):- भारत नेपाल के सोनौली कस्बे में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में श्री गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा,नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सीमा जागरण मंच,सेवा भारतीके तत्वाधान में आज शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें सोनौली कस्बा सहित सीमावर्ती क्षेत्र के एक सौ से अधिक लोगों ने जाँच कराकर दवाई ली । आज शनिवार की सुबह 7:30 बजे श्री गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ सेवा यात्रा, राष्ट्रीय सेवक संघ सीमा जागरण मंच सेवा भारती के तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
जिसमें एक सौ से अधिक विभिन्न तरह के लोगों ने अपनी जाँच कराई उसने सुझाव लिए तो कुछ को दवाइयां भी दी गई। निशुल्क स्वास्थ शिविर का श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास ने रिबन काटकर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान श्री महाराज ने कहा कि समाज के सबसे निचले तबके के लोगों के स्वास्थ्य और विकास के लिए एकजुटता के साथ कार्य करना होगा। आने वाले 25 साल में स्वास्थ्य ,शिक्षा के मामले में भारत और अधिक आत्मनिर्भरता प्राप्त कर लेगा। सेवा भारतीय आने वाले दिनों में भी अधिक लोगों तक सेवा पहुंचाने के लिए अपने अभियान को जारी रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा आशीर्वाद है सभी सुखी और निरोग रहेगें।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर मे चिकित्सकों का नेतृत्व कर रहे डॉ. राजीव सक्सेना ने कहां कि पैर में दर्द और सर्दीजुकाम के मरीजो की संख्या काफी रही।
इस दौरान करीब 100 लोगों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श,जांच एवं निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गयी।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी,प्रेम सिंह, प्रेम जायसवाल, विशुन देव चौरसिया, कन्हैया लाल साहू, प्रेम सिंह, जुगुल किशोर, राकेश चौधरी,प्रदीप जायसवाल, रवि वर्मा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह,सहित तमाम समाजसेवी और नेता गण मौजूद रहे।