मेढ़क बनाने वाले एसओ पर गिरी गाज

UP Special News

कानपूर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में पुलिस के  थाना प्रभारी आखिरकार लाइन हाजिर हो चुके है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी की जाँच रिपोर्ट के आधार पर हुई है। दरअसल पनकी थाना प्रभारी विनोद सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में विनोद सिंह ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को उछल – उछल कर चलने की सज़ा दी थी।

दरअसल इस बुजुर्ग की खता सिर्फ यही थी कि लॉक डाउन में वह पूजा की थाल लेकर मंदिर जा रहा था। बुजुर्ग ने लॉक डाउन को तो जरूर तोडा था इसमें कोई शक नहीं है लेकिन जिस तरह की थाना प्रभारी ने उन्हें सजा दी थी वह बेहद गलत थी। और तो और बुजुर्ग का जब मेढक की चाल वाला यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस विभाग के साथ ही सरकार भी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई थी। हालांकि वीडियो को संज्ञान में लेते हुए  डीआईजी कानपुर  ने मामले की जाँच क्षेत्राधिकारी नजीराबाद को दी थी।

सीओ की जाँच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी पनकी विनोद सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। विनोद सिंह की जगह अब शैलेन्द्र कुमार को थाना पनकी का प्रभार मिला है।

 Posted By:- Amitabh Chaubey