महिला दरोगा के साथ हुई गली गलौज पुलिस विभाग  हुआ “शर्मसार”

UP Special News

हमीरपुर(जनमत):- यूपी के हमीरपुर स्थित कोतवाली रात में महिला दरोगा के साथ हुई गली गलौज के चलते  पुलिस विभाग  एक  बार फिर  शर्मसार हुआ. जहाँ एक तरफ महिलाओं कि सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति जैसे अभियान चलाये जा रहें हैं वहीँ दूसरी तरफ विभाग के अन्दर दरोगा के रूप में  काम करने वाली महिलाएं अपने सहयोगी कर्मचारियों  कि गलियाँ सुनने को मजबूर है.  ताज़े मामले में  एसपी के स्टेनो सन्तोष कुमार ने महिला दरोगा को  गालियां जमकर दी है.

इस दौरान महिला दरोगा गिड़गिड़ाती रही और एसपी स्टेनो  लगातार महिला दरोगा को गालियां देते रहें.   वहीँ महिला दरोगा को गाली देने वाला आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.    महिला दरोगा ने स्टेनो पर पद का दुरुपयोग करने और  उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाया है.   महिला दरोगा ने एस पी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई थी न्याय की गुहार,लेकिन बताया कि इसपर अभी तक फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है. वहीँ आरोप है कि महिला दरोगा को मीडिया के सामने आने से और कोई भी ब्यान देने से घंटो रोका गया,अधिकारियों के द्वारा बनाया गया प्रेशर,किसी तरह महिला दरोगा के मीडिया के सामने आने पर बाइट देते समय महिला दरोगा और मीडिया के साथ अभद्रता करते हुए कोतवाली परिसर से बाहर भगाया गया। महिला एस आई और मीडिया को बाइट से रोककर बाहर भगाने का वीडियो भी वायरल वायरल हो रहा है.

REPORT- KARMENDRA  TIWARI.