अयोध्या/जनमत। रामनगरी अयोध्या में गंगा दशहरा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दूर दराज से आए लाखों राम भक्त रामनगरी अयोध्या पहुंचे। सुबह 3 बजे से ही सरयू में स्नान कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। जिस तरह से सूर्य निकला, सूर्य की तपिश भी वर्तनी शुरू हो गई 9 बजते बजते पारा 46 डिग्री पार कर गया।
यूँ लग रहा था जैसे आसमान से आग बरस रही हो लेकिन सूर्य की तपिश की क्या मजाल जो श्रद्धालुओं के पैरों में बेड़िया लगा सके। श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान के बाद हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन पूजन किया। श्रद्धालुओं की माने तो उनका कहना है कि आज सरयू स्नान करके जीवन धन्य हो गया वहीं श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्था पर भी संतुष्टि जताई।
REPORTED BY – AZAM KHAN
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR