भदोही (जनमत) :- उत्तर प्रदेश जनपद भदोही में गंगा ने रौद्र रुप धारण कर लिया है | रामपुर छेछुआ भुर्रा धन तुलसी डीघ आदी कई गाँव जलमग्न हो चुके लोग घर छोड़ कर पलायन कर चुके है जिला प्रशासन भी बाढ़ कि विभिषिका से निपटने को पुरी तरह तैयार है जगह जगह बाढ़ चौकिया वनायी गयी जिलाधिकारी खुद मौके का निरीक्षण करती रहती लेकिन मुल समस्या पशुओ के चारे की बनी है | बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्राथमिक विद्यालयों में टिकाया गया वहाँ उनके भोजन पानी की व्यवस्था की गयी लोगो का कहना है हर बर्ष वाढआती है और मां गंगा भदोही के तटीय गावो का कुछ न कुछ हिस्सा गंगा मे समा जाता 1978 की बाढ को याद कर सिहर उठते है |
भदोही की राजस्व ग्राम सभा हरिरामपुर जो डीघ ब्लाक हिस्सा था एक ही रात मे गंगा समाहित हो गया वहाँ के निवासियो का पता नहीं चला 1978 से लेकर 2022 तक कई वार सरकारे बदली सांसद विधायक बदले डीएम वदले लेकिन नहीं बदला गंगा तटीय क्षेत्र हर वर्ष तट व न्ध बनाने की बात तो की जाती है लेकिन तक कही तटबन्ध नहीं बना अगर तट बन्ध बन जाता तो उपजाऊ भुमि गंगा मे समाहित न होती जवकी आम दिनों गंगा किनारो से लगभग 500 सौ मिटर अंदर होती पुरी जमीन सुखी होती शासन से हर वर्ष तट बन्ध के नाम पर कुछ न कुछ धन भी आता है लेकिन जिले के अधिकारीयों कृपा से आज तक तटबन्ध नहीं बन सका और हर वर्ष समाहीत होती है भुमि |