हरदोई में आयोजित किये जा रहे गरीब कल्याण मेला

UP Special News

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई की 19 ब्लाकों में ब्लाक स्तर पर ही पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिले की सभी ब्लाकों पर गरीब कल्याण मेला आयोजित हो रहा है। क्षेत्रीय विधायकों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में इसका आयोजन किया गया है।

इन मेले में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण, विभिन्न पेंशन योजनाओं के आवेदन व स्वीकृति पत्र, आवास योजना और स्वरोजगार योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को राज्य सरकार की योजना से जोड़े जाने के साथ-साथ जन आरोग्य मेले का भी आयोजन हो रहा।

इसके साथ ही बैंकों से समन्वय स्थापित कर विशेष लोन शिविर, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, मत्स्य पट्टे हेतु आवेदन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जल निगम, एनआरएलएम, पोषक काउंटर, दिव्यांग प्रमाणपत्र व दिव्यांग उपकरण के लिए काउंटर, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, आवास योजना, पशुपालन, छात्रवृत्ति काउंटर, कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पेंशन योजनाओं के काउंटर सहित अन्य विभागों के काउंटर सभी ब्लॉकों पर लगाए गए है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar