मथुरा (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के राया- विजयपुर से सलेमपुर जा रहे गैस टैंकर से गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भारत पैट्रोलियम, आइओसीएल, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और टैंकर से लीक होते गैस के रिसाव को रोका गया। थाना राया की बिचपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव सरूपा के समीप एक गैस टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा टैंकर के पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने टैंकर चालक को इसकी जानकारी दी तो टैंकर चालक ने हाथरस मार्ग स्थित गांव सरुपा के समीप खाली पड़ी जगह में गैस टैंकर को रोक दिया और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही रिफाइनरी की टीम, भारत पैट्रोलियम की टीम, दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और टैंकर से होते गैस के रिसाव को रोका गया। टैंकर चालक ने बताया के विजयपुर से एलपीजी गैस टैंकर लेकर सलेमपुर जा रहा था तभी गोकुल बैराज पर एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ और यहां तक आते में एक वाहन चालक ने उसे बताया कि टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा है इस पर उसने टैंकर को खाली जगह में रोक लिया और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी वहीं आईओसीएल के सीनियर ऑपरेटर ऑम शरन पाल ने बताया कि टैंकर से गैस के रिसाव की सूचना मिली थी इस पर वह मौके पर पहुंचे हैं और टैंकर में कोटिंग कर दी गई है जिससे गैस का रिसाव रुक गया है।
Reported By:-Sayyad Jahid