’द रेल कैफे’ का महाप्रबंधक-पूर्वोत्तर रेलवे चंद्रवीर रमण ने किया निरीक्षण

UP Special News

बरेली (जनमत):महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री चंद्रवीर रमण ने बरेली को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में नवीनीकृत ’जलपान गृह’ का उद्घाटन फीता काटकर एवं फलक का अनावरण कर किया। उन्होंने रोड नं. 2 पर स्थित रेलवे आवासीय परिसर में 2 यूनिट टाइप-5 आवासों का उद्घाटन कर वृक्षारोपण भी किया। उसके उपरांत महाप्रबंधक ने निरीक्षण यान से इज्जतनगर-पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान पीलीभीत-शाहगढ़ के मध्य आमान परिवर्तन कार्य का गहन निरीक्षण भी किया तथा इस आमान परिवर्तन परियोजना में तेजी लाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पीलीभीत एवं टनकपुर स्टेशनों को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित करने की कार्य योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा इसमें सुधार हेतु वांछित दिशा-निर्देश दिया।

महाप्रबंधक ने इज्जतनगर स्टेशन परिसर में नवस्थापित ’द रेल कैफे’ (रेल कोच रेस्टोरेंट) का निरीक्षण किया और निरीक्षण उपरांत पाई गईं कमियों को सुधारने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर में नवस्थापित ’द रेल कैफे’ (रेल कोच रेस्टोरेंट) पूर्णरुपेण तैयार होने के उपरांत इसका उद्घाटन स्थानीय जनता के जनप्रतिनिधि (बरेली) के द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात महाप्रबंधक ने रेलवे अधिकारी क्लब में नवीनीकृत तरणताल का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर रेखा यादव, मुख्यालय गोरखपुर से आए प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय कुमार त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह एवं इज्जतनगर मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर)  विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)  राजीव अग्रवाल सहित मंडल के शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

Posted By- Ambuj Mishra