लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने लखनऊ मण्डल के सीतापुर-बुढ़वल रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया। ’’महाप्रबन्धक निरीक्षण स्पेशल’’ द्वारा सीतापुर स्टेशन आगमन पर महाप्रबंधक महोदय ने मुख्यालय से आये प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक एस.सी.प्रसाद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण आर.के.यादव, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.मिश्रा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री तनुजा पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.एन.साह, प्रमुख मुख्य यात्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक आर.के.यादव, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती रीता हेमराजानी, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ0 कुमार उमेश, मुख्य इंजीनियर/निर्माण ऐ0के0सिंह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, एवं मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ सीतापुर स्टेशन तथा रेलवे परिक्षेत्र का गहन निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होने सीतापुर स्टेशन स्थित एकीकृत कू्र रनिंग रूम, के विस्तारीकरण एवं उन्नयन कार्यो तथा चल टिकट परीक्षक, विश्राम गृह का उद्घाटन किया। इसके साथ ही यात्री सुरक्षा के दृष्टिगत आरपीएफ पोस्ट पर ’वीडियों सर्विलांस सिस्टम’ एवं कर्मचारी कल्याण की दिशा में वहा पर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ’’स्वास्थ्य प्रबन्धन सूचना प्रणाली’’(HIMS) सेवाओं का ई-फलक का अनावरण कर शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात महाप्रबन्धक महोदय ने सीतापुर-तप्पा खजुरिया के मध्य कर्व सं0 8 मानवित समपार संख्या 89बी, मानवित समपार संख्या 87सी का निरीक्षण किया। इसके पश्चात सीतापुर -परसेण्डी के मध्य लो हाईट सबवे स0 81 का औचक निरीक्षण किया। इसके पश्चात रर्मइपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को देखा।
इसके पश्चात रर्मइपुर-बिसवां के मध्य मानवित समपार संख्या 57-सी का निरीक्षण किया तथा बिसवा स्टेशन पर स्टेशन यार्ड, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया व रेलवे कालोनी निरीक्षण किया एवं सिग्नलिंग अनुरक्षण में सहायक तथा सिगनलिंग विफलताओ को दूर करने के उपाय हेतु ‘साक्षत’ (Sakshat) एप्प का ई.फलक अनावरण किया एवं रेलवे कॉलोनी के निवासियों से वार्ता की। त्रिपाठी ने यात्री गाड़ियों के समय पालन पर, स्टेशन प्लेटफार्मो की नियमित सफाई एवं रेल कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए समस्त विभागो के अधिकारियों को सुचारू रूप से और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिया । निरीक्षण के दूसरे चरण में बिसवा-सरैंया स्टेशनों के मध्य मानवित समपार स0 52सी का निरीक्षण किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की स्काउट एवं गाइड टीम द्वारा रेल संरक्षा विषय पर आधारित मंचित नुक्कड़ नाटक का अवलोकन किया।
इसके उपरांत उन्होने सरैंया एवं सुंढियामऊ के मध्य 120 कि०मी०/घंटे की गति से स्पीड ट्रायल किया। सुंढियामऊ स्टेशन आगमन पर उन्होने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय , प्लेटफार्म, सरकुलेटिंग एरिया व रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया। अन्त में महाप्रबन्धक महोदय ने बुढ़वल जंक्शन पर कर्मचारियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु बहुउददेशीय पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों के स्वास्थ्य वर्धन हेतु ओपन जिम का उदघाटन किया। अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं सुपरवाइजरों को नगद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन शिशिर सोमवंशी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डॉ0 हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय श्रीमती मानसी मित्तल, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय विपिन कुमार यादव, वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक प्रगति यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धमेंद्र यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर धंनजय मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey