गाजीपुर (जनमत) :- यूपी के गाजीपुर जिले में कई नेपाली नागरिक लॉक डाउन की वजह से फंसे हैं. वहीँ लॉक डाउन में नेपालि नागरिकों के घर में फंसे होने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने खुद मुलाक़ात की. इस दौरान इनकी हौसला अफजाई करते हुए चाकलेट और मास्क का वितरण किया गया। बता दें कि जबसे देश मे लॉक डाउन की घोषणा की गई है तबसे सभी नेपाली नागरिक सदर कोतवाली के छावनी लाइन इलाके में एक घर में बंद है। इस दौरान एक नेपाली नागरिक ने जानकारी दी कि हमलोग नेपाल से काम करने के लिए भारत आयें थे और प्रोडक्ट बेचने की ट्रेनिंग ले रहे थे लेकिन लॉक डाउन की वजह से हम सभी लोग अपने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह से जीवन यापन कर रहें हैं.
वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि नेपाली मूल के 87 लोग हैं जो कई कम्पनियो में काम करते है और गाजीपुर में निवासरत है लेकिन लॉक डाउन की वजह से सभी का काम ठप हो गया है. फिलहाल प्रशासन इन लोगों को लगातार राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहा है, इसी के चलते इनकी हौसला अफ़ज़ाई के लिए जिलाधिकारी ने खुद राहत सामाग्री के साथ चॉकलेट भी वितरित की जिससे इनकी निराशा को दूर करने का प्रयास किया जा सके. हालाँकि अगर शासन की तरफ से कोई निर्देश आता हैं तो जिला प्रशासन इन्हें इनके देश भेजने की व्यवस्था जल्द करेगा.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, janmat News.