पीपीगंज में क्षतिग्रस्त सड़क बनाने के लिए प्रदर्शन करतीं छात्राएं

UP Special News

गोरखपुर/जनमत 30 अक्टूबर 2024। जनपद के पीपीगंज क्षेत्र के रसूलपुर चकिया ग्राम सभा में स्थित एक इंटर कॉलेज को जाने वाले मार्ग से ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली आने—जाने के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। इसको लेकर मंगलवार को छात्राओं ने प्रदर्शन कर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार, रसूलपुर चकिया ग्राम सभा में एक इंटर कॉलेज 1985 से स्थापित है। जिला पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से जिला पंचायत निधि से इस विद्यालय के लिए गोरखपुर सोनौली मार्ग से होते हुए 700 मीटर लंबे मार्ग का निर्माण किया गया।

इसके बाद विद्यार्थियों और क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत मिली। सोमवार की रात अवैध खनन और ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली चलने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। आरोप है कि रसूलपुर चकिया गांव के ही एक व्यक्ति ने खनन कराया है। इस मामले में प्रधानाचार्य ने तेज तर्रार ईमानदार कर्मठी निष्ठावान पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंम्पियरगंज गौरव त्रिपाठी से लिखित शिकायत की है।

REPORTED BY – KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR