महाराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले महाराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र से बीते 15 नवंबर को मदरहा ककटही गांव से लापता स्वर्ण व्यवसाई उमेश वर्मा का जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
आपको बता दें मृतक की पत्नी ने गुमशुदगी की सूचना पुरंदरपुर थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान बताया गया कि बीते 15 नवंबर को पति के मोबाइल नंबर पर किसी का फोन आया जिसके बाद से ही वह अपने जेवर के बैग को लेकर घर से निकले थे देर शाम तक जब वापस नहीं आयें और परिजनों ने जब उनके फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा । वहीँ आरोप है कि पुलिस पहले केस दर्ज करने के लिए तैयार नहीं हो रही थी|
ग्रामीणों के विरोध के बाद स्वर्ण व्यवसाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई। जिसके बाद फरेंदा जंगल से स्वर्ण व्यवसाई का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया ।ग्रामीणों का आरोप है कि अगर पुलिस ने सही समय पर जांच की होती तो शायद स्वर्ण व्यपारी की हत्या नही हुई होती ।
वहीँ एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में विधिक कार्यवाहि प्रचलित है|
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Naveen Mishra