लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी सफलता. अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलायें जा रहें “ऑपरेशन 420” के अभियान के दौरान शाइन सिटी कंपनी में उच्च पद पर आसीन और चौक क्षेत्र की रहेने वाली उत्तमा अग्रवाल को गोमती नगर के विपुल खंड स्थित आर० स्क्वायर बिल्डिंग के समीप से गिरफ्तार किया गया है. प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता शाइन सिटी कंपनी में उच्च पद पर आसीन थी और जनता को प्लाट और वाहन, जेवलेरी में निवेश के नाम पर लम्बे समय से ठगी का कारोबार कर रही थी. वहीँ जानकारी करने पर पता चला कि उक्त अभियुक्ता अपने साथियों के साथ मिलकर आम जनता को सस्ते कीमत पर नए वाहन, ज़मीन और सब्जबाग दिखाकर निवेश के नाम पर लाखों रुपयें ठग लिए जातें थें. अभियुक्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता कि धारा – 419, 420, 409 , 323, 504, 506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है.
इस अभियुक्ता की गिरफ़्तारी में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ, उपनिरीक्षक उमेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल नमिता बाजपाई और कांस्टेबल विनोद कुमार इस गिरफ़्तारी में मुख्या भूमिका निभायी. फिलहाल अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने की प्रक्रिया जारी है.
Posted By :- Ankush Pal, Correspondent…